![5](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/06/5-11-696x497.jpg)
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए जबकि कुछ सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं। यह मुठभेड़ आज सुबह कुलगाम के नागनाद चिम्मेर इलाके में हुई। सुरक्षाबलों को आतंकियों के पास से एक एके 47 बरामद हुई है। सेना के मुताबिक अभी भी इलाके में कुछ और आतंकवादी छिपे होनेे की खबर है। लिहाजा सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, मचिकमारी इलाके से तीन से चार आतंकियों का दल भारतीय सीमा में घुसने में सफल रहा। सेना की 19 गढ़वाल राइफल के जवानों ने आतंकियों का पीछा कर उन्हें चुनौती दी, जिसके जवाब में आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी (Terrorist) पहले मारा गया, जिसके कुछ घंटों बाद ही बाकी के दोनों आतंकवादियों को मार गिराया गया।