बिहार के मधेपुरा में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या

बिहार (Bihar) के मधेपुरा जिला (Madhepura district) के सदर थाना क्षेत्र (Sadar police station area) में अपराधियों ने घर में घुसकर एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। बताया जा रहा है कि मृतकों में पति-पत्नी और बेटा शामिल हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र (Madhepura Sadar police station area) के भर्राही सहायक थाना क्षेत्र के सकरपुरा गांव में अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी।

मृतकों की पहचान सूर्य नारायण साह, उनकी पत्नी अनिता देवी और उनके पुत्र प्रद्युम्न साह के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जाँच शुरू कर दी। मधेपुरा सदर थाना प्रभारी राजकुमार मंडल ने सोमवार को बताया कि घटना का कारण प्रथम दृष्ट्या भूमि विवाद प्रतीत हो रहा है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और जाँच कर रहे हैं।