
ऑस्ट्रेलिया की टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता बिग बैश (Big bash) अगले महीने से शुरू होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में 3 नए नियम लागू किए गए हैं – पावर सर्ज, एक्स फैक्टर प्लेयर और बैश बूस्ट। यह प्रतियोगिता 10 दिसम्बर से शुरू होगी।
पहले नियम पावर सर्ज (Power surge) के दौरान बल्लेबाजी करने वाली टीम को 2 ओवर का पावरप्ले लेने का अधिकार होगा। यह 11वें ओवर के बाद लिया जा सकेगा। इस दौरान क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम सिर्फ 2 ही खिलाड़ियों को सीमा रेखा पर तैनात कर सकती है। देखा जाए तो पहले मिलने वाले 6 ओवर के पावरप्ले में से 2 ओवर कम किए गए हैं। अब शुरुआत में 4 ओवरों में ही पावरप्ले किया जा सकेगा। बाकी 2 ओवर बाद में खेले जाएंगे।
दूसरे नियम एक्स प्लेयर फैक्टर (X player factor) के अन्तर्गत, बारहवें और तेरहवें खिलाड़ी को पहली पारी में 10 ओवर तक किसी भी खिलाड़ी की जगह शामिल किया जा सकता है। बल्लेबाजी करने वाली टीम के पास यह अधिकार रहेगा कि अगर 10 ओवर तक किसी खिलाड़ी ने बल्लेबाजी नहीं की है तो उसे बदला जा सकेगा। यही नियम गेंदबाजी करने वाली टीम पर भी लागू होगा, लेकिन उसमें कोई खिलाड़ी 1 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी नहीं किया हुआ होना चाहिए। केवल 1 ओवर गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज को ही बदला जा सकेगा।
तीसरे नियम बैश बूस्ट (Bash boost) के अन्तर्गत मैच के बीच में दूसरी पारी में टीम को बोनस अंक दिया जाएगा। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 10 ओवर के खेल में, पहली टीम के 10 ओवर में बनाए गए रनों से ज्यादा रन बनाने होंगे। अगर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ऐसा नहीं कर पाती है, तो फिर यह बोनस अंक क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम को मिलेगा। हर मैच में 4 अंक होंगे। जीतने के 3 अंक और बोनस का 1 अंक होगा। इससे पहले सिर्फ जीतने के 2 अंक ही होते थे।