![Salman Khan](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/11/Salman-Khan-696x464.jpg)
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान (Actor salman khan) इस समय अपनी एक्शन फिल्म ‘राधे’ (Radhe) को सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म ईद के मौके (Eid Occasion) पर आएगी। इस फिल्म को सिंगल स्क्रीन एंटरटेनर के तौर पर प्रदर्शित करने की बात कही गई है। सलमान खान ने कहा, “मेरी 3 फिल्में- ‘टाइगर 3’, (Tiger 3) ‘किक 2’ (Kick 2) और ‘कभी ईद कभी दिवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) प्रदर्शन के लिए तैयार हैं, लेकिन अभी सिंगल स्क्रीन थिएटर्स वालों के यहां बहुत कम फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं।
आजकल, सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर कब्रिस्तान की तरह महसूस होते हैं, क्योंकि वहां कोई भी फिल्म देखने के लिए नहीं आ रहा है। जाहिर है, कुछ लोग फिर भी इन्हें चला रहे हैं, तो कुछ थिएटर बंद हो गए हैं। सिंगल स्क्रीन थिएटरों में मेरी अच्छी पकड़ है, इसलिए इनके मालिकों ने मुझसे सिंगल स्क्रीन पर ‘राधे’ को प्रदर्शित करने का अनुरोध किया है।