
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्वी मिदनापुर जिले (East Midnapore District) में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री (Cracker Factory) में विस्फोट के कुछ दिनों बाद राज्य के दक्षिण 24 परगना जिले में एक अवैध पटाखा गोदाम में रविवार शाम विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। इसकी जानकारी पुलिस ने दी। महेशतला में हुए विस्फोट में मारे गए तीन लोगों में से दो की पहचान 65 वर्षीय जयश्री घाटी और 10 वर्षीय पम्पा घाटी में हुई है, जबकि तीसरे पीड़ित की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
स्थानीय निवासियों के मुताबिक, जिस इलाके में धमाका हुआ है, वह अवैध पटाखों की फैक्ट्रियों और गोदामों का अड्डा माना जाता है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अवैध गोदाम में विस्फोट और आग रात करीब साढ़े नौ बजे लगी। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस घटना ने साबित कर दिया कि पूर्वी मिदनापुर के एगरा में विस्फोट हुआ था, जिसमें कारखाने के मालिक सहित 12 लोगों की मौत हुई थी।