
कल शाम जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में एक बड़ा आतंकी हमला (Terror attack) हो गया। आतंकवादियों ने पुलिस और सीआरपीएफ (Police and C.R.P.F.) की संयुक्त नाका टीम को निशाना बनाया गया। इसमें सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए। हमले में एक हेड कांस्टेबल और ड्राइवर भी घायल हुए हैं। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर कर आस-पास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। फिलहाल, किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।