गुजरात में 24 घंटे में भूकंप के 3 झटके

गुजरात (Gujrat) में 24 घंटे के अंदर भूकंप (Earthquake) के 3 झटके महसूस किए गए हैं। पहला झटका रविवार की रात को लगा था, जिसकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने (Richter scale) पर 5.5 रही थी। इसके बाद बीते दिन सोमवार को दोपहर में लगभग 1 से शाम 4 बजे के बीच कच्छ में भूकंप के 2 और झटके महसूस किए गए। इनकी तीव्रता को रिक्टर पैमाने पर नापने के बाद पता चला कि पहला झटका 4.6 व दूसरा झटका 4.1 का था। इस भूकंप का केंद्र भचाऊ था। दोपहर 12:59 बजे कच्छ में भूकंप का तेज झटका महसूस हुआ था। इस झटके से लोग संभल ही नहीं पाए थे कि 3:56 बजे दूसरा झटका महसूस किया गया, जिससे लोग सहम गए।