
दिल्ली में हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना (Severe road accident in Delhi) में 3 लोग मारे गए। यह दुर्घटना पश्चिमी दिल्ली में कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन के पास हुई (Near Kirti Nagar Metro Station)। सड़क पर खड़े एक ट्रैक्टर में तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी। कार में 4 लोग सवार थे, जिनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई तथा 1 गंभीर रुप से घायल हो गया है (4 people dead and 1 injured)। ये चारों पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, शनिवार रात को ये चारों दोस्त चरणदीप सिंह, प्रवीण सिंह, तरुण गुप्ता और राजेश शर्मा एक स्विफ्ट गाड़ी में मोती नगर इलाके में खाना खाने गए थे। वहां सड़क पर एक ट्रैक्टर खड़ा था, जिसमें लोहे के सरिए भरे थे। कार ने इसमें पीछे से टक्कर मार दी। इससे कार में सवार चरणदीप सिंह, तरुण गुप्ता और राजेश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रवीण सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश जारी है।