
झारखंड (Jharkhand) के दुमका (Dumka) में तीन नाबालिग आदिवासी बच्चों (tribal children) की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना शिकारीपाड़ा थानाक्षेत्र (Shikaripada Police Station) के बरमसिया रेलवे स्टेशन के पास की है। मृतक बच्चों की पहचान एलबिना मुर्मू, अजय हेम्ब्रम और साइमन मरांडी के रूप में हई। सभी की उम्र 16 साल बताई जा रही है। तीनों बच्चे पास शहरजोरी और दुर्गापुर गांव के रहने वाले थे। इसकी हादसे की सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना का पता तब चला जब इसी रेलवे ट्रैक से एक मालगाड़ी गुजर रही थी और उसके ड्राइवर को वहां बच्चों के शव पड़े दिखे।
कहा जा रहा है कि तीन में से दो बच्चों के शव कटे हुए थे, जिनमें से एक बच्चे का सिर धड़ से अलग पड़ा हुआ था। जबकि, तीसरी लड़की की मौत अंदरूनी चोट लगने से हुई है। शिकारीपाड़ा थाना के थाना प्रभारी अरविंद कुमार घटना के बारे में बताया कि संभवत: तीनों की मौत दुमका-हावड़ा ट्रेन से हुई है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।