बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में लगातार बम धमाके (bomb blast) हो रहे है। इस धमाकों ने लोगों के मन में दहशत का माहौल (panic atmosphere) पैदा कर दिया है। यहाँ 9 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच 5 दिन में तीन धमाके हुए। जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है। तीनों मामले में अब तक कोई ठोंस कार्रवाई नहीं होने की वजह से लोगों में काफी गुस्सा भी है। यह घटना जिले के नाथनगर इलाके की है। यहां चंपा नदी किनारे बम धमाका हुआ है। बम टिफिन में रखा हुआ था, जो बच्चे के छूने से फट गया।
बताया जा रहा है कि मकदूम साह दरगाह घाट पर बच्चे खेल रहे थे। तभी एक बच्चे ने नया टिफिन देखकर बम उठा लिया। जैसे ही टिफिन को उठाया। एक जारेदार आवाज आई। बच्चे की धमाके में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है।