
बांग्लादेश (Bangladesh) के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) और दो अन्य क्रिकेटर कोरोना संक्रमित (Corona Infected) हो गए हैं। मशरफे मुर्तजा, नजमुल इस्लाम और नफीस इकबाल कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं। मुर्तजा, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के बाद कोराना वायरस के चपेट में आने वाले दूसरे बड़े क्रिकेटर है। पिछले सप्ताह अफरीदी इस खतरनाक वायरस से संक्रमित पाये गए थे। मुर्तजा पिछले कुछ दिनों से कथित तौर पर अस्वस्थ थे और शुक्रवार को उनकी कोविड-19 जांच हुई जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए। वह फिलहाल अपने घर में पृथकवास में है। मुर्तजा ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, आज मेरा कोरोना वायरस टेस्ट का नतीजा पॉजिटिव रहा। सभी मेरे जल्दी ठीक होने के लिये दुआ करें। उन्होंने कहा ,‘‘ अब संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख पार कर गया है। हमें और एहतियात बरतनी होगी। घरों में रहें और जरूरी नहीं होने पर बाहर न निकलें। मैं घर में प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं। हमें घबराने की बजाय इस बीमारी को लेकर जागरूकता पैदा करनी होगी।”