
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad of UP) में बीजेपी नेता की हत्या (Murder of BJP leader) में यूपी पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (3 accused arrested), जबकि 1 अन्य अभी फरार है। ये तीनों आरोपी एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं। कल बीजेपी नेता डी.के. गुप्ता नारखी की हत्या कर दी गई थी। वे अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने उन पर गोलियां चला दीं। बाद में उन्हें आगरा के पुष्पांजलि अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डी.के. गुप्ता की यह दुकान टूंडला इलाके में है, जहां अभी विधानसभा का उपचुनाव होना है। बीजेपी नेता की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, जिसके बाद उत्तेजित भीड़ ने हंगामा शुरू कर सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस के अनुसार यह आपसी रंजिश का मामला लग रहा है। अभी मामले की जांच चल रही है।