
गुजरात में कोरोना वायरस (Corona Virus) के फैलने का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां भारतीय सेना (Indian Army) के तीन जवान कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं। इन तीनों जवानों ने एक ही दिन में एक ही एटीएम से पैसे निकाले थे। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या उन्हें कोरोना का संक्रमण इसी एटीएम मशीन से हुआ है? फिलहाल इन तीनों जवानों के संपर्क में आए 28 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। वहीं, पिछले 24 घंटों में गुजरात (Gujarat) में कोरोना वायरस के 217 नए मामले सामने आए हैं। यहां संक्रमित लोगों की संख्या 2,624 हो चुकी है और 100 से अधिक लोगोंं की मौत हो चुकी है।