सुरेश रैना के रिश्तेदारों पर हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Indian cricketer Suresh Raina) के रिश्तेदारों (Relatives) पर हमले और हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested)  किया है। ये तीनों एक अंतरराज्यीय लुटेरों-अपराधियों (Robbers-criminals) के गैंग के सदस्य हैं। कल पंजाब पुलिस के डीजी (DG) दिनकर गुप्ता (Dinkar Gupta) ने बताया कि इस मामले में 11 आरोपी अभी भी फरार हैं, उनकी तलाश जारी है। डीजी गुप्ता पठानकोट जिले के पीएस शाहपुरकांडी के गांव थरयाल में 19 अगस्त को हुए इस मामले में हुई गिरफ्तारियों की जानकारी दे रहे थे। उस दिन कुछ लोगों ने सरेश रैना के बुआ-फूफा के सोते हुए परिवार पर हमला किया था। इसमें उनके फूफा अशोक कुमार, जो कॉन्ट्रैक्टर थे, उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी तथा उनके बेटे कौशल कुमार की भी 31 अगस्त को अस्पताल में मौत हो गई थी। वहीं उनकी पत्नी आशा रानी अभी भी बहुत गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। घटना में दो और लोग घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल से से छुट्टी दे दी है।