केरल में अब-तक भूस्खलन से 26 की मौत

केरल (Kerala) में मूसलाधार बारिश (torrential rain) के कारण अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन (landslide) में अब-तक 26 लोगों की मौत हो गई है। कल दोपहर तक बारिश थम गई, लेकिन अधिकारियों ने भूस्खलन के खतरे को लेकर कड़ी निगरानी रखी हुई है। वहां बारिश से राहत मिलने के बाद सशस्त्र बलों और एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्यों में लोगों की मदद की.

राजस्व मंत्री राजन के ने शनिवार को हुई जबरदस्त बारिश के बाद वहां से बीबीसी हिंदी को बताया, “हमारी बचाव टीमों ने कुट्टिकल, कोट्टायम और अन्य जगहों से 26 शव बरामद किए हैं। अभी भी कई लोग लापता हैं। हमारी सभी टीमें लापता लोगों को तलाशने की कोशिश कर रही हैं। बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित ज़िले कोट्टायम और इडुक्की हैं।