उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (capital Lucknow) से सटे बाराबंकी जिला (Adjoining Barabanki District) के जेल में 26 कैदी एचआईवी पॉजिटिव (HIV positive) पाए गए हैं। इनकी एचआईवी पॉजिटिव मिलने के बाद जेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया। पिछले 10 अगस्त से 1 सितंबर तक जेल में तीन चरणों में कैम्प लगाकर एचआईवी की जांच की गई थी। जिसमें 26 कैदी संक्रमित पाए गए हैं। आपको बता दें कि इनमें से 2 मरीजों की लखनऊ के लोहिया हॉस्पिटल में एआरटी (एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी) चल रही थी। अब नए 24 मरीजों की एआरटी की जाएगी। इस जेल में 3300 कैदी हैं। अभी 70 महिला कैदियों का टेस्ट होना बाकी है।