26/11 पर अमेरिकी विदेश मंत्री का बयान

मुंबई में हुए 26 नवंबर 2008 को आतंकी हमले की मंगलवार को 11वीं बरसी थी। इस मौके पर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओं ने 26/11 आतंकी हमले में मारे गए लोगों को याद करते हुए कहा कि मुंबई हमले को अंजाम देने वालों को अभी तक दंड न दिया जाना, पीड़ितों तथा उनके परिवार वालों का अपमान करने के बराबर है। बता दें कि इस हमले में 6 अमेरिकी नागरिक समेत लगभग 150 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।