26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को लाया जाएगा भारत

26/11 मुंबई (Mumbai) हमले के एक आरोपी को जल्द ही अमेरिका से भारत लाया जाएगा। अमेरिका की एक अदालत ने पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) के भारत प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है। भारतीय अधिकारियों ने मुंबई आतंकी हमले में तहव्वुर राणा के शामिल होने की बात कही थी। इन आरोपो के जरिए मांग की जा रही थी कि इसे भारत भेजा जाए। कुछ दिनों पहले ऐसी खबरे आई थीं कि एनआईए (NIA) 26/11 हमलों के मुख्य आरोपियों में से एक के खिलाफ प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू करने की तैयारी कर रही है।

भारत ने तहव्वुर राणा (62) की अस्थायी गिरफ्तारी की मांग करते हुए 10 जून 2020 को शिकायत दर्ज कराई थी। राणा के भारत प्रत्यर्पण के अनुरोध को जो बाइडेन प्रशासन से समर्थन और मंजूरी मिली थी। कैलिफोर्निया की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की जज जैकलिन चूलजियान ने कहा, ‘अदालत ने अनुरोध का समर्थन और विरोध करने वाले सभी दस्तावेजों की समीक्षा की है और उन पर विचार किया है।’ 48 पन्नो का आदेश बुधवार को जारी किया गया है।