
गाजियाबाद के मुरादनगर (Muradnagar of Ghaziabad) में रविवार को एक श्मशान घाट की छत गिरने से (Ceiling of Cremation ground collapsed) अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा बहुत से लोग घायल हैं, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के लिए जिम्मेदार एक जूनियर इंजिनियर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
पुलिस के अनुसार घटना के शिकार लगभग सभी लोग एक बुजुर्ग के अंतिम संस्कार में आए हुए थे, जो उनके रिश्तेदार और पड़ोसी थे। उस समय बारिश हो रही थी। इससे बचने के लिए लोग छत के नीचे खड़े थे। तभी अचानक यह छत ढह गई और लोग इसके नीचे दब गए। इसका निर्माण अभी कुछ समय पहले ही हुआ था। घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल राहत पहुंचाने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। गाजियाबाद प्रशासन से इस हादसे की पूरी रिपोर्ट मांगी गई है।
पुलिस ने मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी (ईओ) निहारिका सिंह, ठेकेदार अजय त्यागी, जूनियर इंजीनियर चंद्रपाल, सुपरवाइजर आशीष सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 337, 338, 427, 409 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।