गुजरात (Gujarat) के भरूच (Bharuch) जिले के वागरा तालुका के कच्चीपुरा गाँव के पास एक तालाब का दूषित पानी पीने से 25 ऊंटों की मौत (Camels Die) हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना रविवार को हुई। दरअसल इलाके से कच्चे तेल को ले जा रही एक पाइपलाइन लीक हो गई थी। जिससे तालाब प्रदूषित हो गया है। इसके बाद ऊंटों ने तालाब का दूषित पानी पी लिया।
जानकारी के मुताबिक, 250 की आबादी और करीब 60 घरों वाले काचीपुरा के ग्रामीण पशुपालकों के मालधारी समुदाय के हैं। ऊंट उनके जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। ऊंटों ने उनकी आजीविका में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। गाँव पेयजल के संकट से जूझ रहा है। 67 वर्षीय निवासी रहमानभाई जट्ट, जिनका परिवार 1916 से ऊंटों सहित पशुपालन में शामिल है उन्होंने कहा कि ‘हमें कुछ निजी आपूर्तिकर्ताओं से पानी के टैंकर मिल रहे थे, लेकिन यह पिछले दो महीनों से बंद है।’