असम में बाल विवाह से जुड़े मामले में 2441 लोग गिरफ्तार 

असम (Assam) में बाल विवाह (Child Marriage) से जुड़े मामलों में पुलिस की कार्रवाई जारी है। विपक्ष के विरोध और आलोचना के बीच, असम पुलिस ने राज्य में बाल विवाह के खिलाफ अपना अभियन जारी रखा और तीन दिनों में अबतक 2,441 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा (Chief Minister Himanta Vishwa Sharma) ने शनिवार को कहा था कि इस सामाजिक बुराई के खिलाफ अभियान अगले विधानसभा चुनाव तक जारी रहेगी, जिस पर विपक्षी खेमे ने विरोध जताया और इस मुहिम को ‘जल्दबाजी में चलाया गया प्रचार का हथकंडा’ करार दिया। अधिकारियों ने कहा कि ये गिरफ्तारियाँ राज्य भर में दर्ज 4,074 प्राथमिकी के आधार पर की गई हैं।