गोवा के 24 छात्र कोरोना पॉजिटिव

जहाँ देश में कोरोना वायरस (corona virus) का खतरा खत्म होता दिख रहा है वही अब खबर आ रही है कि गोवा के बिट्स पिलानी इंजीनियरिंग कॉलेज (BITS Pilani Engineering College) में 24 छोत्र कोरोना पॉजिटिव हो पाए गए हैं। यह सारे छात्र कॉलेज के कैंपस में ही रहते हैं। इसके बाद दक्षिण गोवा जिला प्रशासन (South Goa District Administration) ने कॉलेज के सभी शिक्षकों और छात्रों का कोरोना टेस्ट कराने का आदेश दिया है। इस कैंपस में करीब 2,800 छात्र हैं।

कोरोना के मामले आने के बाद बिट्स पिलानी के सभी छात्रों का कारोना टेस्ट कराया जाएगा। इसके साथ ही टीचर्स, फैकल्टी और संक्रमित के संपर्क में आए सभी लोगों की कोरोना जांच कराने का आदेश दिया है। आदेश में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति को कैंपस में आने की अनुमति नहीं है। साथ ही सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं की अनुमति दी गई है। सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। अगले 15 दिन तक सिर्फ ऑनलाइन क्लासें चलाने के लिए कहा गया है। साथ ही दो मीटर की दूरी भी मेंटेन रखने के लिए कहा गया है।