मुंबई स्थित पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक में से लोगों को अपना ही पैसा निकालने की एक सीमा तय कर दी गई है। इसी बीच एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जिसमें दो लोगों को अपने बैंक खाते में से पैसे न निकाल पाने के गम में हार्टअटैक आ गया। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति ने नींद की गोलियाँ खाकर अपनी जीवन-लीला समाप्त कर दी। ये सभी काफी दिनों से बैंक के बाहर आंदोलन कर रहे थे, पर तीनों को अपने ही पैसे निकालने पर लगी बंदिशें बर्दाश्त नहीं हुई।