24 घंटे में नहीं बना पुल

पिछले दिनों इंटरनेट पर एक तस्वीर लोगों के बीच बहुत चर्चा में रही। इसमें यह दावा किया जा रहा था, कि जापान में आई प्राकृतिक आपदा से एक पुल टूट गया, जिसे वहाँ के इंजीनियरों ने मात्र 24 घंटे में दोबारा बना डाला। जब इस दावे की जाँच की गई तो यह गलत निकला। असल में जुलाई में आपदा के कारण जो पुल टूटा था, वो जापान के फुकुई क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-305 का एक हिस्सा है। टूटे पुल का निर्माण अगस्त में शुरु हुआ और अक्तूबर में जाकर समाप्त हुआ, जिसके बाद इसे जनता के लिए खोल दिया गया। इसका मतलब पुल के निर्माण में 24 घंटे नहीं, बल्कि करीब 4 महीने लगे।