23% दिल्ली कोराना की जकड़ में, शाहदरा में सबसे ज्यादा

आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति की जानकारी देते हुए एक प्रेस वार्ता (Press Conference) में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोरोना की मृत्यु दर विश्व के अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है। देश में प्रति 10 लाख की आबादी पर 837 कोरोना के मामले हैं। दिल्ली की 23% आबादी कोरोना की लपेट में आ चुकी है (23% Delhi is in the grip of Corona)। शाहदरा इलाके सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित है (Most effected is Shahdara)।

NCDC के निदेशक डॉ. सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना के पिछले 6 महीनों में 22.86% लोग संक्रमित हुए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के शाहदरा में संक्रमण सबसे ज्यादा पाया गया है। शाहदरा जिले की 27% आबादी में संक्रमण का प्रसार हो चुका है। इसका आधार सीरो सर्वे है जो 27 जून से 10 जुलाई के बीच किया गया। सर्वे का डाटा 5 जुलाई तक लिया गया था।