इजरायल में फंसे 212 भारतीय सुरक्षित लौटे वतन

इजरायल (Israel) से भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार का ऑपरेशन अजय शुरू हो गया है। इस ऑपरेशन के तहत इजराइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट से 212 भारतीय नागरिकों को लेकर पहला विमान दिल्ली पहुँच गया है। एयर इंडिया की फ्लाइट 1140 सुबह 5.54 बजे दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पर लैंड हुई। सभी यात्रियों को सुरक्षित स्वदेश लाया गया है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Union Minister Rajiv Chandrashekhar) ने एयरपोर्ट पर लोगों का स्वागत किया और उनका हाल-चाल जाना।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारी प्राथमिकता इजरायल में फंसे सभी भारतीयों को सुरक्षित वापस लाना है। जो लोग देश वापस लौटना चाहते हैं। जैसे-जैसे भारतीयों की वापसी के अनुरोध मिलते रहेंगे, उसी हिसाब से फ्लाइट शेड्यूल कर दी जाएगी। मंत्रालय ने कहा कि घर लौटने के इच्छुक भारतीयों की वापसी की सुविधा के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया गया है।