भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक अहम फैसला लेते हुए शुक्रवार को 2000 रुपए के नोट वापस लेने का फैसला किया है। आरबीआई के फैसले का मतलब है कि 2,000 रुपए का नोट अब सर्कुलेशन (Circulation) में नहीं रहेगा। हालांकि, यह रुपया लीगल टेंडर (Legal Tender) रहेगा। आरबीआई के फैसले के बाद दो सवाल अहम हो गए हैं कि क्या आने वाले दिनों में ये नोट बंद हो जाएंगे और फौरी तौर पर आपको क्या करना चाहिए।
आरबीआई ने कहा है कि अब 2,000 रुपए के बैंक नोट (2,000 Rupee Note) सर्कुलेशन से बाहर हो गए हैं। लेकिन अगर आपके पास हैं, तो आपको बैंक जाकर इसे बदलवाना होगा। आप इन नोटों को बैंक जाकर बदलवा सकते हैं। आरबीआई ने शुक्रवार को कहा कि दो हजार रुपये का नोट को सर्कुलेशन से वापस ले लिया गया है। लेकिन यह लीगल टेंडर बना रहेगा। 2,000 रुपए के इस नोट को नवंबर 2016 में पेश किया गया था। इन नोटों को आप 23 मई से बैंकों में जाकर बदलवा सकते हैं। एक बार में सिर्फ 20,000 रुपए ही बदलवाए जा सकेंगे। आप इन नोटों को आप 30 सितंबर तक बदलवा सकेंगे। तब तक आप इन नोटों से मार्केट में खरीद-फरोख्त कर सकते हैं।