
1 जून से भारतीय रेल (Indian Railways) ने 200 नई रेलगाड़ियां (200 new trains) चलाने की घोषणा की है। आज से इन गाड़ियों में टिकटों की बुकिंग भी शुरू (Booking starts from today) हो चुकी है। इन गाडियों में साधारण कोच (General Coach) भी होंगे, जिनमें सफर करने के लिए भी आरक्षण की जरूरत होगी। यात्री बिना कन्फर्म टिकट के साधारण कोच में सफर नहीं कर सकते। इन गाड़ियों में टिकटों की बुकिंग सिर्फ IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से ही हो सकती है। इसके लिए न तो किसी रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर खुलेगा और न ही कोई एजेंट होगा। इन गाड़ियों के लिए टिकटों की बुकिंग यात्रा के 30 दिन पहले से शुरू हो जाएगी।