अगले महीने दिल्ली के सड़को पर उतरेगी 200 नई ई-बसें

बसों की कमी से जूझ रहे दिल्लीवासियों (Delhiites) को अगले महीने से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। करीब 200 नई इलेक्ट्रिक बसे (electric buses) सड़के पर उतारने वाली हैं। ये बसें एक महीने पहले ही दिल्ली पहुंच चुकी हैं और इनका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी पूरी होने वाली है। बसों में जीपीएस, पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरे लगाने और इन्हें कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से इंटिग्रेट करने का काम चल रहा है। साथ ही इन बसों को हरी झंडी दिखाने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल से समय मांगा है। डीटीसी के सूत्रों ने उम्मीद जताई है कि जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह तक ये बसें सड़कों पर चलनी शुरू हो जाएंगी।