राष्ट्रपति भवन के खर्चों में 20 फीसदी की कटौती

कोरोना वायरस महामारी (कोविड-19) से लड़ाई में योगदान देने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) पहले ही अपना 1 माह का वेतन दे चुके हैं। वे 1 साल तक अपने वेतन का 30 फीसदी हिस्सा नहीं लेने का फैसला भी कर चुके हैं। अब उन्होंने कोरोना से पैदा हुई आर्थिक चुनौतियों को मद्देनजर रखते हुए, राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) के कई खर्चों में 20 फीसदी की कटौती करने का ऐलान भी किया है।