![4](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/11/4-10-696x497.jpg)
गुजरात (Gujarat) में रविवार को तूफान और बेमौसम बारिश (unseasonal rain) के बाद कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 20 लोगों की मौत हो गई और फसलें बर्बाद हो गईं। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) ने कहा कि बारिश के कारण कम से कम 40 जानवरों की भी मौत हो गई है।
एसईओसी (SEOC) द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, गुजरात की 251 तालुकाओं में से 220 में रविवार सुबह 6 बजे से 10 घंटे के भीतर 50 मिमी तक बारिश हुई, जिससे सामान्य जीवन बाधित हुआ और फसलों को नुकसान हुआ। अहमदाबाद शहर में सुबह दो घंटे में 15 मिमी बारिश हुई। शहर में शाम को भारी बारिश हुई, जिसके कारण सप्ताहांत में लोग घर के अंदर ही रहे। राजकोट में बारिश हुई और ओलावृष्टि हुई, जहां स्थानीय लोग बेमौसम बारिश का आनंद लेते दिखे।