चीन में कोरोना से 2 हजार की मौत

चीन (China) में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) ‘कोविड-19’ (COVID-19) थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं एक राहत वाली खबर यह है कि इससे रोज मरने वालों की दर में 30% की कमी आई है। मंगलवार तक के आँकड़ों के अनुसार चीन में इससे मरने वालों की संख्या 2 हजार के पार पहुँच चुकी है, जिसमें 6 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। इसी बीच खबर आई कि वुहान शहर के एक बड़े अस्पताल के निदेशक (Director) की भी कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई है। चीन में अब तक लगभग 75 हजार लोग इससे प्रभावित हो चुके हैं। इस बीच खबर आई है कि जापान में खड़े जहाज में कोरोनो वायरस की जाँच में ‘निगेटिव’ (Negative) पाए जाने के बाद लगभग 500 यात्री इस जहाज को छोड़ देंगे। बता दें कि जापान के ‘डायमंड प्रिसेंस क्रूज’ (Diamond Princess Cruise) पर अब तक 542 लोगों में वायरस पॉजिटिव (Positive) पाया गया है। इस क्रूज पर पिछले दो सप्ताह से करीब 3700 लोग फंसे हुए हैं।

आपको बता दें कि इस संक्रमण की शुरुआत चीन (China) के हुबेई (Hubei) प्रांत के वुहान (Wuhan) शहर से हुई थी। खबरों के मुताबिक, यह एक व्यक्ति के द्वारा संक्रमित मांस खाने से फैला। इसके कीटाणु एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य में आसानी से फैल जाते हैं। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने इसके लिए कुछ निर्देश (Guidelines) भी जारी किेए हैं। इस संक्रमण के लक्षण (Symptoms) हैं- साँस लेने में तकलीफ, जुकाम, नाक बहना, तेज सिर दर्द, खाँसी, गले में खराश और निमोनिया जैसी समस्याएँ होना। कुछ सावधानियाँ अपनाकर इससे बचा जा सकता है, जैसे- हाथों को साफ रखें, भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें, खाँसते और छींकते समय नाक और मुँह को ढ़कें, मास्क का उपयोग करें, सांप और पक्षियों का सेवन बिल्कुल न करें, सब्जियाँ और फल अच्छी तरह धो कर खाएं, इत्यादि। किसी भी लक्षण के दिखने पर मरीज को तुरंत अस्पताल ले जाएँ। समय पर इसका इलाज संभव है।