बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन बम धमाके के 2 आतंकी गिरफ्तार

दरभंगा ब्लास्ट (darbhanga blast) मामले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी ने बताया कि यह गिरफ्तारी बीती 17 जून को बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन की प्लेटफॉर्म संख्या एक पर एक पार्सल में हुए धमाके के संबंध में की गई है। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ व जांच जारी है। एनआईए ने कहा कि इसमें बड़े षडयंत्र का खुलासा हो सकता है।

इन दोनों आतंकियों से हुई पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, इसमें पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया है। इन आतंकियों का मकसद चलती ट्रेन में ब्लास्ट करना था। अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी मोहम्मद नासिर खान और इमरान मलिक (Mohammad Nasir Khan and Imran Malik) ने ही आईईडी बम बनाया था और उस बम को कपड़े के पार्सल में पैक करके लंबी दूरी तय करने वाली सिकंदराबाद से दरभंगा जाने वाली ट्रेन में रखा था ताकि चलती ट्रेन में ब्लास्ट हो सके। इन दोनों से पुछताछ जारी है।