जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले से 2 आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकवाद (terrorism) के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। अनंतनाग जिले (Anantnag District) से प्रतिबंधित आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद (AGUH) से जुड़े दो हाइब्रिड आतंकवादियों को सोमवार को सुरक्षा बलों के एक संयुक्त दल ने गिरफ्तार किया। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।

पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में विशेष इनपुट के आधार पर पुलिस ने सेना के साथ वाघामा-ओपजान रोड पर एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया। जांच के दौरान, संयुक्त दल ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के दो हाइब्रिड आतंकवादियों को पकड़ा, जिनकी पहचान वाघमा बिजबेहरा निवासी अली मोहम्मद भट के पुत्र तनवीर अहमद भट और मिदोरा त्राल निवासी गुलाम हसन डार के पुत्र तुफैल अहमद डार के रूप में हुई। सुरक्षाबलों ने उनके पास से 2 पिस्टल, 2 मैगजीन और 15 गोलियाँ भी बरामद किए गए।