यूक्रेन के मॉल पर गिरी 2 रूसी मिसाइल, 16 की मौत 59 घायल

रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच अब तक जंग जारी है। इस जंग के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार दो रूसी मिसाइल (Russian missile) भीड़-भाड़ वाले एक शॉपिंग सेंटर पर जा गिरी। जिससे 16 लोगों की मौत हो गई जबकि 59 लोग घायल हो गये। इसकी जानकारी यूक्रेन के अधिकारियों ने दी है। कहा जा रहा है कि यूक्रेन के मध्य क्षेत्र में स्थित क्रेमेनचुक शहर में रूस की एक मिसाइल भीड़भाड़ वाले शॉपिंग सेंटर से टकरा गई।

इस संबंध में यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने बताया कि जब रूसी मिसाइल मॉल पर गिरा उस वक्‍त वहाँ एक हजार से ज्‍यादा लोग मौजूद थे। जब यह हमला किया गया तो वहां धुएं का गुब्‍बार उठ गया और अंधेरा छा गया। युक्रेन की इमरजेंसी सर्विस ने बताया कि हमले में 16 लोगों की जान गई है जबकि 59 लोग घायल हुए हैं।