
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में गुरुवार को एक निर्माणाधीन इमारत (building under construction) के बेसमेंट में भूस्खलन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए। इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। पुलिस के मुताबिक, ओखला औद्योगिक एरिया (Okhla Industrial Area) पुलिस स्टेशन के नियंत्रण कक्ष में संजय कॉलोनी (Sanjay Colony), ओखला औद्योगिक क्षेत्र चरण 2 में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने के सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) राजेश देव ने कहा कि घटना एक औद्योगिक भूखंड पर हुई, जहां निर्माण गतिविधि चल रही थी, जिसमें लगभग 20 फीट गहरे तहखाने की खुदाई भी शामिल थी। भूस्खलन के कारण कुल आठ लोग घायल हो गए। सभी घायल को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। उनमें से दो, जिनकी पहचान रमन (18) और मिंटू (50) के रूप में हुई। चोटों के कारण दम तोड़ दिया और अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।’