
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने महादेव ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी ऐप (Mahadev Online Gaming and Betting App) के कथित अवैध संचालन के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा प्रस्तुत एक रिपोर्ट के आधार पर 4 मार्च को राज्य एजेंसी द्वारा दर्ज मामले में यह पहली गिरफ्तारी है। प्रवर्तन निदेशालय एक साल से अधिक समय से इस मामले के मनी लॉन्ड्रिंग पहलू की जांच कर रहा है।
एसीबी/ईओडब्ल्यू की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया कि एजेंसी ने महादेव सट्टा ऐप मामले में दो फरार आरोपियों राहुल वकटे और रितेश यादव को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों को रायपुर की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें छह दिनों के लिए एसीबी/ईओडब्ल्यू हिरासत में भेज दिया गया।