
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, अपने ही 2 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है (NCB suspended 2 own officers)। इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने हास्य कलाकार भारती सिंह और उनके पति हर्ष को जमानत दिलवाने में मदद की है (Help in the bail of Bharti Singh and her husband)। यही नहीं फिल्म अभिनत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा को भी जमानत दिलवाने में इनका हाथ माना जा रहा है। अब एनसीबी ने अदालत में एक याचिका दायर की है, जिसमें भारती सिंह और उनके पति हर्ष को मिली जमानत का विरोध किया गया है।
दरअसल अभी कुछ दिनों पहले हास्य कलाकार भारती सिंह और उनके पति हर्ष को गांजे का सेवन करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी ने उनके घर पर छापा मारकर 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया था। इसके बाद इन दोनों को आसानी से जमानत मिल गई थी। जब एनसीबी ने इसकी जांच की तो पता चला कि अदालत में पेशी के समय एनसीबी का कोई भी अधिकारी या वकील मौजूद ही नहीं था, जिसकी वजह से दोनों को जमानत मिल गई। एनसीबी की तरफ से मामले की पैरवी कर रहे उस वकील की भी भूमिका की जांच की जा रही है।
यही नहीं, ऐसा ही एक और मामला फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश की जमानत में भी देखने को मिला है। करिश्मा को जमानत मिलने के वक्त भी एनसीबी का कोई अधिकारी अदालत में पेश नहीं हुआ था, जिससे उसे भी आसानी से जमानत मिल गई थी।