हरियाणा में 2 मुस्लिम युवकों को जिंदा जलाया

हरियाणा (Haryana) में भिवानी (Bhiwani) के लोहारू (Loharu) में दो युवकों को बोलेरो में जिंदा जलाने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। वह राजस्थान (Rajasthan) के रहने वाले थे। परिवार का आरोप है कि बजरंग दल के लोगों ने उन्हें अगवा कर जिंदा जला दिया। गुरुवार सुबह बणी के अंदर जली हुई बोलेरो के बारे में ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना दी। इसके बाद लोहारू के डीएसपी व पुलिस मौके पर पहुंची। बोलेरो की पिछली सीट पर दो लोगों के जली हालत में सिर्फ कंकाल ही बचे थे। यहाँ तक कि कार की नंबर प्लेट भी जल गई।

पुलिस ने चेसिस नंबर से वाहन को ट्रेस किया गया। इसके बाद मृतकों की पहचान राजस्थान के भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के घाटमिका गाँव निवासी जुनैद और नासिर के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने फिरोजपुर झिरका सीआईए व बजरंग दल के सदस्यों पर अपहरण कर मारपीट कर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है। इस मामले गो-तस्करी से भी जोड़ा जा रहा है।