जोशीमठ में मकान गिरने से 2 की मौत

चमोली (Chamoli) में जोशीमठ (Joshimath) के हैलंग (hailang) में क्रशर प्लांट (crusher plant) के पास एक महान ढह गया, जिसमें सात लोग दब गए। चमोली के जोशीमठ के हेलंग में क्रेशर प्लांट के पास एक मकान ढह गया, जिसमें सात लोग दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर पहुँची और चार लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गई। उधर, बचाव दल ने बुधवार सुबह मलबे में दबे दो घायलों को बचाया और एक शव बरामद किया।

अलकनंदा नदी (Alaknanda River) के पास बने इस इमारत में क्रशर यूनिट में काम करने वाले लोग रहते थे। वहीं राहत बचाव कार्य जारी है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोभाल (Chamoli Pramendra Doval) ने बताया कि दबे हुए सभी लोगों का बचा सिया गया है, जिसमें देर रात 4 लोगों को सुरक्षित निकाला गया जिसमें से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बचाव जल ने बुधवार सुबह दो घायलों का बचाया और एक शव बरामद किया। मृतकों की पहचान अनमोल (उम्र 19) और प्रिन्स (उम्र 21) के रूप में हुई है। दोनों नेपाल के रहने वाले थे।