
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कबीरधाम जिले (Kabirdham District) में शादी के तोहफे के रूप में मिले होम थिएटर म्यूजिक सिस्टम (Home Theater Music System) में धमाका होने से दूल्हे और उसके बड़े भाई की मौत हो गई है। वहीं, एक बच्चे समेत चार अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यह घटना सोमवार को रेंगाखार थाना क्षेत्र के चमारी गाँव (Chamari Village) में हुई और विस्फोट के वास्तविक कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि विस्फोट के कारण जिस कमरे में होम थिएटर रखा गया था उसकी दीवारें और छत ढह गई। रेंगाखर राजधानी रायपुर से लगभग दो सौ किलोमीटर दूर है और छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश सीमा पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में से एक है।
कबीरधाम की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि हेमेंद्र मेरावी (22) की इसी महा की एक तारीख को शादी हुई थी। सोमवार को हेमेंद्र व उसके परिवार के अन्य सदस्य अपने घर में एक कमरे में शादी में मिले उपहारों को खोल रहे थे। उन्होंने बताया कि हेमेंद्र ने जैसे ही म्यूजिक सिस्टम को बिजली के बोर्ड में एक तार से जोड़कर उसे चालू किया, वैसे ही उसमें विस्फोट हो गया। इस घटना में हेमेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।