उत्तराखंड में भारी बारिश से 2 की मौत

उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारी बारिश से तबाही मता रखी है। बुधवार सुबह गौरीकुंड (Gaurikund) में भूस्खलन (landslide) की एक और घटना हुई जिसमें तीन बच्चे मलबे में दब गए हैं जिसमे से दो बच्चों की मौत हो गई है, जबकि एक घायल है जिसको उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) मार्ग के आधार शिविर गौरीकुंड में बुधवार सुबह लगातार बारिश के बीच भूस्खलन की चपेट में आने से झोंपड़ी में सो रहे एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पांच दिन के भीतर गौरीकुंड में भूस्खलन की यह दूसरी घटना है। रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गौरीकुंड गांव में हेलीपैड के पास स्थित एक झोंपड़ी ऊपर पहाड़ी से हुए भूस्खलन की चपेट में आ गई, जिससे मलबे में परिवार के चार सदस्य दब गए।