मुरैना में वायुसेना के 2 लड़ाकू विमान क्रेश

मुरैना में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एयरफोर्स (Air Force) के दो लड़ाकू विमान (fighter plane) सुखोई-30 और मिराज 2000 क्रेश हो गए। सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और कार्यवाही कर रही है। बताया जा रहा है दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, जहाँ अभ्यास चल रहा था। मुरैना के कलेक्टर के मुताबिक, जेट विमान सुबह साढ़े पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

मुरैना के पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी (Ashutosh Bagri) ने हादसे की पुष्टि की है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आदर्श कटियार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘यह भी स्पष्ट नहीं है कि विमान आपस में टकराए या नहीं।’’

आपको बता दें, हादसे के बाद वायुसेना ने मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है। जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय सुखोई-30 में दो पायलट थे। जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था। कटियार ने बताया कि दो पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन 1 की मौत हो गई है।