![7](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/11/7-11-696x497.jpg)
गुजरात (Gujarat) में एक बार फिर जहरीली शराब का तांडव देखने को मिला है। राज्य के जूनागढ़ जिले (Junagadh District) में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। जिसका इलाज नजदीक के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। जूनागढ़ से कांग्रेस विधायक भीखाभाई जोशी (Congress MLA Bhikhabhai Joshi) ने कहा कि घचीपत समुदाय के लोगों ने उन्हें बताया कि सोमवार शाम तीन लोगों के बीमार पड़ने के बाद सिविल अस्पताल में कई लोग जमा हो गए थे।
कांग्रेस विधायक भीखाभाई जोशी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों लोगों ने बेचैनी की शिकायत की और उल्टी करने लगे, इसलिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि दो लोगों की मौत हो गई है और तीसरे व्यक्ति की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों का कहना है कि अभी मौत का कारण बताना जल्दबाजी होगी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि होगी।