
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तंजावुर जिले (Thanjavur District) के कीला अलंगम में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई। तंजौर कलेक्टर दिनेश पोनराज ने कहा कि मृतकों की पहचान विवेक (36) और कुप्पुसामी (68) के रूप में हुई है। एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक शराब में मेथेनॉल नहीं था और साइनाइड जहरीला पदार्थ था। मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है।
अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता (senior leader) और पूर्व मंत्री सेलुर राजू (Former Minister Sellur Raju) ने रविवार को कहा कि पार्टी राज्य के राज्यपाल से मुलाकात करेगी और हाल की घटना के संबंध में कार्रवाई की मांग वाली एक याचिका सौंपेगी, जिसमें जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत हो गई थी। पूर्व मंत्री ने कहा कि जब डीएमके विपक्ष में थी तो डीएमके और उसके सहयोगियों ने कहा था कि तमिलनाडु में बार बंद कर दिए जाने चाहिए, लेकिन हाल ही में एक घटना में अवैध शराब पीने से 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इस संबंध में हम अधिकारियों से मिलेंगे।