
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के शाहदरा जिले (Shahdara District) के कृष्णा नगर (Krishna Nagar) में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में फ्लैट देखने गए दो कारोबारी दोस्त संदिग्ध हालात में छज्जे से नीचे गिर गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके नाम राजेश रस्तोगी (Rajesh Rastogi) और अमित मल्होत्रा (Amit Malhotra) थे। शाहदरा के डीसीपी आर. सत्यसुंदरम ने बताया कि शुरुआती जांच में कोई साजिश या संदिग्ध नजर नहीं आ रहा। हालांकि, आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और लोगों से पूछताछ जारी है।
जानकारी के मुताबिक, राजेश रस्तोगी परिवार के साथ कृष्णा नगर के सी-ब्लॉक में रहते थे। वह अपने घर के नीचे ही रत्नों का काम करते थे। फैमिली में पत्नी ज्योति और दो बेटियां महिमा और गौरी हैं। महिमा जॉब कर रही हैं, जबकि गौरी अभी 12वीं में पढ़ती हैं। अमित मल्होत्रा भी अपने परिवार के साथ उनके करीब ही ई-ब्लॉक में रहते थे। अमित की फैमिली में पत्नी लीना, एक बेटा चिराग और एक बेटी मिष्ठी हैं। चिराग एक कंपनी में जॉब करते हैं, जबकि मिष्ठी अभी 11वीं में पढ़ रही हैं। अमित अपने घर से ही सैनिटाइजर ट्रेडिंग का काम करते थे। अमित और राजेश दोनों दोस्त थे। दोनों लोग प्रॉपर्टी का काम भी करते थे।