दिल्ली में पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश पकड़े गए

दिल्ली में कल रात पुलिस और बदमाशों के बीच (Police and culprits) मुठभेड़ हो गई (Encounter in Delhi)। छतरपुर के भाटी माइंस के पास दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और मेवात से आए बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ हुई। इसमें दोनों ओर से 8 राउंड गोलीबारी की गई। बदमाशों ने पुलिस पर 5 बार गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी 3 बार गोलियां चलाईं। इसमें से एक गोली बदमाश इरशाद के दाहिने पैर में लगी। पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया। उसके साथी सुहान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इरशाद के खिलाफ पहले से ही दिल्ली में कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बदमाश एक मोटर साईकिल पर आने वाले हैं। इसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। जब पुलिस ने उनको रुकने का इशारा किया तो वे पुलिस पर गोलियां चलाते हुए भागने लगे। पुलिस ने तुरंत जवाब देते हुए दोनों को पकड़ लिया। बदमाशों की एक गोली पुलिस इंस्पेक्टर आदित्य सिंह के बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी, जिससे वे बच गए।