
उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में दूषित पानी पीने से दो बच्चों की कथित तौर पर मौत हो गई। इसके साथ ही एक दर्जन से ज्यादा बच्चों को डायरिया और आंत्रशोथ के बाद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मरीज लखनऊ के बालू अड्डा मोहल्ले में रहते हैं। जांच में पता चला है कि मरीज या तो फूड प्वाइजनिंग या गंदे पानी के सेवन से बीमार हुए थे। दोनों बच्चों की कल उनके घरों में मौत हो गई और उसके बाद एक दर्जन से अधिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।