केरल के पलक्कड़ जिले में 2 बसों की टक्कर, 9 लोगों की मौत

केरल (Kerala) के पालक्काड जिले (Palakkad District) में दर्दनाक हादसा (tragic accident) हो गया। यह हादसा पालक्काड ज‍िले के वडक्कांचेरि (Vadakkancheri) में हुआ है। जहाँ एक प्राइवेट पर्यटक (private tourist) बस और केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच छात्रों समेत नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया क‍ि यह हादसा बुधवार रात (5 अक्टूबर) करीब साढ़े 11 बजे हुआ। इस हादसे में करीब 40 लोग घायल भी हुए हैं।

इस बात की पुष्टि केरल सरकार में मंत्री एम बी राजेश ने की है। जानकारी के मुताब‍िक, कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम की बस के पीछे पर्यटक बस के पलट जाने के बाद भीषण सड़क दुर्घटना हुई। बसलियोस विद्यानिकेतन स्कूल के छात्रों और शिक्षकों को लेकर पर्यटक बस एर्नाकुलम से ऊटी की ओर जा रही थी, जबकि केएसआरटीसी की बस कोयंबटूर की ओर जा रही थी। 40 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंत्री राजेश ने कहा क‍ि पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।