पहलवानों के समर्थन में आई 1983 विश्व कप जीतने वाली टीम

कपिल देव (Kapil Dev) के नेतृत्व में 1983 की विश्व कप विजेता (world cup winner) भारतीय टीम बीजेपी सांसद (BJP MP) और रेसलिंग भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (President Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी के लिए आंदोलन कर रहे पहलवानों के समर्थन में उतर आई है। भारत को पहली बार क्रिकेट विश्व कप जिताने वाले क्रिकेटरों ने शुक्रवार को पहलवानों से कहा है कि उन्हें अपने पदक गंगा में प्रवाहित करने जैसा जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से पहलवानों के साथ जिस तरह व्यवहार हुआ उससे वह निराश हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि पहलवानों की शिकायतों का हल निकाला जाएगा।

विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की माँग को लेकर 30 मई को हरिद्वार गए, लेकिन पदकों को गंगा में नहीं विसर्जित किया। 28 मई को दिल्ली पुलिस ने विरोध करने वाले पहलवानों को कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में हिरासत में लिया, जब वे बिना अनुनति के नई संसद की ओर मार्च कर रहे थे।